BJP Foundation Day : Corona से जंग के लिए PM Modi ने BJP Workers से किए 5 Appeals | वनइंडिया हिंदी

2020-04-06 412

On the foundation day of the Bharatiya Janata Party, Prime Minister Narendra Modi has said that the speed and integrity that India has worked against Corona is being praised in the world. The PM said that this fight is long, which has to be won without weary and non-stop. Along with this, PM Modi also made five requests of his party workers to fight against Corona.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर कहा है कि कोरोना के खिलाफ भारत ने जितनी तेजी और समग्रता से काम किया है उसकी तारीफ दुनिया में भी हो रही है. पीएम ने कहा कि ये लड़ाई लंबी है, जिसे बिना थके और बिना रुके जीतना है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के पांच आग्रह भी किये.

#BJPFoundationDay #PMModi #oneindiahindi